Breaking News

जौनपुर: अमित यादव ने नीट परीक्षा को किया क्वालीफाई, कहा- सोशल मीडिया से दूर रहे छात्र

जौनपुर। अमित यादव ने नीट परीक्षा में 676 अंक हासिल किया है। अमित की सफलता पर जिले में खुशी की लहर है। अमित जौनपुर के महाराजगंज ब्‍लाक के चेती गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता लक्ष्‍मीकांत यादव प्रापर्टी डिलिंग का काम करते हैं और इनकी माता गृहणी है। इस मौके पर अमित यादव ने अपनी सफलता का सीक्रेट शेयर किया. अमित ने बताया कि वह हर रोज 10-12 घंटा तक पढ़ाई करते थे. अमित ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए कंसीस्टेंसी बहुत जरूरी है. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहकर तैयारी करना सफलता की ओर ले जाएगा। अमित इस सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता को देते है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …