Breaking News

जौनपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने दो पिकअप में मारी टक्कर, दो की मौत

जौनपुर। जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैसपार के पास शनिवार की सुबह एक पिकअप से दूसरे पिकअप में माल लादते समय जौनपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर कोतवाली निवासी गौतम घोष अपनी पिकअप पर सामान लाद कर जौनपुर की तरफ से सुलतानपुर जा रहा था कि रास्ते मे घटनास्थल पर खराब हो गया। मदद के लिए शिवगुलामगंज बाजार से सचिन गुप्ता को बुलाया दोनों दूसरे पिकअप पर सामान लोड कर ही रहे थे कि अचानक आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …