Breaking News

आजमगढ़: एक लाख रुपया घूस लेते हुए लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार

आजमगढ़। जिले की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। चकबंदी के दौरान चक सही करने के नाम पर एक व्यक्ति से लेखपाल घूस ले रहा था। पकड़ा गया आरोपी लेखपाल अरविंद कुमार यादव अयोध्या जनपद का रहने वाला है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी के रहने वाले अब्दुल्ला इम्तियाज को अपने गांव में चल रही चकबंदी में चक सही कराना था। इसके के लिए उसने चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव से संपर्क किया तो उसने चक सही करने के लिए उससे एक लाख रुपये की मांग की। इस पर अब्दुल्ला ने इसकी शिकायत पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन यूनिट ने प्लान तैयार किया। शुक्रवार की देर रात अब्दुल्ला प्लान के अनुसार केमिकल लगे एक लाख रुपये लेकर लेखपाल के पास पहुंचा। जैसे ही लेखपाल ने अब्दुल्ला से पैसे पकड़े एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी चकबंदी लेखपाल का कार्यक्षेत्र मंगरावां रायपुर है। टीम में इंस्पेक्टर बृजेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया शामिल रहे। पकड़े गए लेखपाल को लेकर एंटी करप्शन टीम कोतवाली पहुंची और जरूरी कार्रवाई को पूरी की।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …