Breaking News

मिर्जापुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत, दो घायल

मिर्जापुर। बरात से घर लौटते समय हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव में बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायल का इलाज कराया जा रहा है। हलिया थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती निवासी संतोष कुमार (40) व श्रवण कुमार (24) पुत्र हिंचलाल, शुभम कुमार (15) पुत्र अशोक और आशीष कुमार (13) पुत्र संतोष कुमार बाइक पर सवार होकर ग्राम सिलहटा एक बरात में शामिल होने गए थे। देर रात दो बजे बरात से घर लौट रहे थे। गुर्गी गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे संतोष व शुभम की मौके पर मौत हो गई। श्रवण व आशीष घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी हलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …