Breaking News

सोनभद्र: खड़ी ट्रक से स्कार्पियो टकराई, एक की मौत-चार घायल

सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी में बेकाबू स्कार्पियो खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मां-बेटा समेत चार लोग घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्कार्पियो सवार दुद्धी से बनारस जा रहे थे। परासपानी स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर केशव राम महाविद्यालय के सामने खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो तेज गति से टकरा गई। घटना में घायल चालक अमरेश (25) पुत्र रमाशंकर कुशवाहा, यशोदा देवी (48) पत्नी राजेश, उपेंद्र पनिका (34) पुत्र राजेश तीनों निवासी डूमरडीहा दुद्धी, सोनू (30) रहीगर पुत्र राजेश, राजेश रहीगर (53) पुत्र स्वर्गीय दयाराम दोनों निवासी रामानुजगंज बलरामपुर छत्तीसगढ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। चोपन पुलिस व राहगीरों की मदद से स्कार्पियो सवार घायल सभी घायलों को एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेज दिया गया जहां से सभी को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में राजेश की मौत हो गई। उपेंद्र व अमरेश की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …