Breaking News

मऊ: गले में तख्‍ती डालकर 25 हजार इनामियां ने किया थाने में आत्‍मसमर्पण

मऊ। जिले में मंगलवार की दोपहर एक अजीब वाकया सामने आया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मलिन बस्ती निवासी एक हत्यारोपी जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, वह गले में तख्ती डालकर खुद पुलिस के पास पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामला कुछ साल पहले का है जब हत्यारोपी अपनी भाभी की घर में ही धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया था। हत्यारा अपने गले में एक तख्ती को लगा रखा था, जिस पर लिखा था कि मेरा नाम सोनू साहनी, पिता का नाम यमुना राम निषाद, मोहल्ला मलिन बस्ती भीटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ का रहने वाला हूं। हत्या के मामले में ढाई वर्ष से फरार हूं, मेरे ऊपर इनाम घोषित है स्वेच्छा से थाना में हाजिर होने आया हूं। मेरे परिवार का कोई अहित न हो।बता दें की हत्या के आरोपी की पत्नी रेलवे में नौकरी करती है। हत्यारोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था जो अभी जमानत पर बाहर है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …