Breaking News

जौनपुर: नाबालिग दुल्‍हन ने अधेड़ के साथ शादी से किया इंकार, पुलिस ने रोकवाई शादी

जौनपुर‌। जनपद मुख्यालय पर स्थित नगर कोतवाली क्षेत्र के मैहर देवी मंदिर पर 16 वर्षी नाबालिग बालिका से 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ हो रही बेमेल शादी को होने से पुलिस ने रोकवा दिया है। खबर है कि दोपहर में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां के पास स्थित लौकरी निवासी एक व्यक्ति अपने 16 वर्षीया नाबालिक पुत्री का विवाह नईगंज निवासी गौतम परिवार में करने जा रहा था। शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय लड़की की नजर दूल्हे पर पड़ गई। उसने देखा कि दूल्हे की उम्र लगभग 40 वर्ष से अधिक है। इसके बाद वह शादी का विरोध करना शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजीव मल्ल सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लड़की से बात किया तो उसने शादी से सीधे इंकार कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई जहां दोनों ने अपने-अपने सामानों की वापसी कर लिया और अपने-अपने घरों को चले गए। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। सूत्र बताते हैं कि लड़की का पिता शराबी किस्म का व्यक्ति है और उसने वर पक्ष से अच्छी खासी रकम लेकर अपनी नाबालिक पुत्री का विवाह अधेड़ के साथ विवाह करने जा रहा था लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने दोनों पक्षों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है। एक ऐसा भी पिता जो अपनी ही नाबालिक पुत्री का सौदा करते हुए अधिक उम्र वाले व्यक्ति के हाथ सौंप रहा था।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …