Breaking News

अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर 19 ट्रेनो का किया रूट डायवर्ट

वाराणसी। अगरतला से रवाना हुई 13174 डाउन अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को एनएफ के कटिहार डिवीजन के अंतर्गत रानीनगर और छतरहाट स्टेशन के बीच कंटेनर ले जा रही एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। यह स्थान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर है। घटना आज सुबह करीब 08:55 बजे की है.सूचना मिलने पर, दुर्घटना राहत चिकित्सा टीम कर्मचारियों और मशीनरी के साथ तुरंत स्थान के लिए रवाना हुई। न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. महाप्रबंधक, एन.एफ. रेलवे श्री चेतन श्रीवास्तव भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालीगांव से घटनास्थल के लिए ट्रेन से रवाना हुए। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव पहले ही साइट के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। घटना के परिणामस्वरूप, कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के 4 डिब्बे और कंटेनर ले जाने वाली ट्रेन के 5 वैगन पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर गाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप कई यात्री हताहत और घायल हुए हैं। लगभग 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 घायल हो गए। सभी घायल व्यक्तियों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले ही घटनास्थल से रवाना हो चुका है। कंचनजंघा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें प्रदान की गईं। ट्रेन के मार्ग में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और प्रसारित किए गए। ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है:

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …