Breaking News

वाराणसी: फर्नीचर की दुकान में घुसी स्‍कार्पियो, एक की मौत

वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो फर्नीचर की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान के बाहर बैठे इंदल पटेल (53) गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोक लिया। वाहन पर पुलिस लिखा था। इस पर सवार युवक स्थानीय लोगों से उलझ गया। जिससे नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने भेजी। नाराज स्थानीय लोगों ने भगवानपुर छित्तूपुर मार्ग को जाम कर दिया। इसकी सूचना पर एडीसीपी काशी जोन, एसीपी भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जाम खत्म करने के लिए लोगों को मनाने में जुटे रहे लेकिन, प्रदर्शन कर रहे लोग डीएम व अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। लोगों ने पुलिस पर मृतक के बेटे की पिटाई का भी आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। उधर, मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी ने सख्त कार्रवाई की मांग की। इसको लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने अजय फौजी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। गाड़ी चलाक डीपीएस काशी में कक्षा नौवीं का छात्र बताया गया है। उसका नाम अमन उर्फ अर्जुन सिंह बताया गया है। मृतक इंदल के चार बेटे राजू, संजय, सोमारू, संदीप हैं। गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी विद्यावती और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्‍कर्ष मौर्या कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने कांग्रेस जॉइन …