Breaking News

हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाराणसी के मोहनसराय चौराहा पर ट्रक चालकों ने रोड किया जाम

वाराणसी। मोहनसराय चौराहा पर हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को सुबह चालकों ने चौराहे पर ट्रक को हाईवे के बीच में लगाकर रोड जाम कर दिया। जिससे रोहनिया से राजातालाब तथा मोहनसराय से अखरी तक हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसमें एंबुलेंस सहित स्कूली वाहन भी फंसे रहे और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक जाम में वाहन खड़े रहे।जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी सदर संजीव शर्मा तथा मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा,रोहनिया थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद तथा राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी चालको को खदेड़कर भगाया और हाईवे पर लगे लंबी जाम को समाप्त कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। जिसके बाद दौरान हाईवे के दोनों तरफ स्थानीय पुलिस प्रशासन गस्त करते रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …