Breaking News

गाजीपुर: गंभीर संकट से गुजर रहा है देश- सपा विधायक जैकिशन साहू

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभाध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में विधानसभा मे चल रही  बूथवार कमेटी की समीक्षा ,मतदाता सूची में बढ़े हुए नामों पर चर्चा की गयी । इसके साथ साथ नगर कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया गया। सदर विधायक जै किशन साहू ने कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटनेका आह्आहन करते हुए कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। जनता लगातार बढ़ती मंहगाई,बेराजगारी,भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था के चलते बेहाल है। सरकार गरीबों की समस्याओं को लेकर उलदासीन है। उसे गरीबों की कोई चिंता नही है वह केवल पूंजीपति मित्रों के हित सरक्षित करने में व्यस्त है। यह सरकार झूठ,फरेब की पर्याय बन कर रह गयी है। विधानसभाध्यक्ष तहसीन अहमद ने सभी कार्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि देश की मौजूदा हालात चिंताजनक है।उन्होंने सभी से जनहित में संघर्ष करने का आह्वाहन करते हुए कहा देश को तानाशाह भाजपा सरकार से मुक्ति दिलाने का एकमात्र रास्ता संघर्ष है।बृजदेव खरवार, आमिर अली, बलिराम यादव, समीर सिंह, पंकज यादव, रविन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बिंद, देवेंद्र यादव टिंकू, संतोष यादव, शिशु यादव, उपाध्यक्ष रामदरश वनवासी, सुभाष यादव, अभिनव सिंह, प्रभुनाथ राम, सचिव नीतीश खरवार, सूरज खरवार, अमन जायसवाल, त्रिवेणी चौहान, सेक्टर प्रभारी अशोक यादव, राधेश्याम यादव, राजाराम, रामाशीष यादव, सिंघासन यादव, हवलदार यादव, जितेंद्र भारती, तेज नारायण यादव, शशि यादव, नरेंद्र कुशवाहा, रवि यादव, नगर महासचिव बॉबी चौधरी, परवेज अहमद, शहनवाज खान, मो.शिब्लू, लाल बहादुर यादव, आदित्य यादव, बचनू यादव, अनवर अंसारी, अनिल यादव, गोपाल जी गुप्ता, अवधेश यादव, राजेश रावत, महिला सभा की अध्यक्ष विभा पाल, रीना यादव, अनिता यादव, अतुल यादव, विक्की यादव, मो.नवाब, मोहन रावत, मो. इलियास, छन्नू यादव, मो.शादाब आलम,  मो.जावेद, राजदीप रावत, नूर नवाज़, शेखू अंसारी, विपिन कुशवाहा, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन  रमेश यादव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …