Breaking News

सत्‍यदेव डिग्री कालेज में 10 जनवरी को होगा भाषण प्रतियोगिता

गाजीपुर। नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर द्वारा प्रधानमंत्री के विकसित भारत/ 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में 10 जनवरी को सत्यदेव डिग्री कॉलेज बोरसिया (कटवामोड ) में पूर्वान्ह 10 बजे से विकसित भारत /2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल nykghazipur1@gmail.com  पर 3 मिनट के वीडियो के साथ दे सकते हैं आवेदक इसी जनपद का निवासी होना चाहिए। जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पचास हजार, तृतीय पच्चीस हजार तथा चतुर्थ  पच्चीस  हजार दिया जाएगा। यह जानकारी नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने दी है ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …