Breaking News

सर्वद‍लीय संघर्ष समिति के तत्‍वावधान में जन चौपाल का हुआ आयोजन- बोले अरूण सिंह- जनता की समस्‍या के लिए करता रहूंगा आजीवन संघर्ष

गाजीपुर। सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्‍वावधान में मां दुर्गा उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में नारी पचदेवरा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 30-32 गांवो के लोग अपनी समस्‍याओ को लेकर उपस्थित हुए। संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने समस्‍याओ का संबंधित विभागो से बात कर निराकरण किया और बाकी समस्‍याओ को व्‍यक्तिगत रूप से अधिकारी से मिलकर हल कराने का आश्‍वासन दिया। सर्वदलीय संघर्ष समिति के आयोजक अरूण कुमार सिंह ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लंबी बिमारी के चलते मैं अपने प्रिय जनता जर्नादन से दूर हो गया था लेकिन जैसे ही मै स्‍वस्‍थ हुआ तो जन चौपाल का आयोजन किया। ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु सफल प्रयास किया गया। वक्ताओं ने बार-बार चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे थे मैंने उन्हें जनता की सेवा करने तथा सरकार की मोदी एवं योगी की विकास कार्यों को जनता तक पहुंच कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने का आवाहन किया तथा यह भी कहा यदि सत्ताधारी दल संगठन के लोग जनता की आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खड़े नहीं होते हैं तो उनका विरोध करने हेतु कमर कस कर तैयार रहे।वक्ताओं में कल्पनाथ बिन्द पूर्व सैनिक योगेंद्र कनौजिया देवचंद राजभर रामजी यादव मास्टर अशोक त्रिपाठी चंद्रिका यादव पहलवान राजेंद्र गिरी अरविंद सिंह गिरधारी यादव, बच्चा यादव बड़हरिया शिवकुमार सिंह दिनेश प्रजापति उदय पाल योगेंद्र सिंह आदि थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश सिंह गुड्डू प्रधान एवं अध्यक्षता रामनारायण तिवारी जी ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …