Breaking News

एनडीए या इंडिया जो भी देगा सम्मान उसी से करेंगे गठबंधन- बाबू सिंह कुशवाहा

गाजीपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं, एनडीए या इंडिया जो भी सम्‍मानपूर्वक हिस्‍सेदारी देगा उससे लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन करेंगे। बाबू सिंह कुशवाहा सम्राट पैलेस छावनी लाईन में पत्रकार वार्ता में बताया कि जन अधिकार पार्टी पूरे प्रदेश में सात चरण में जागरुकता रैली निकाल रही है जिसके प्रथम चरण में पूर्वांचल में गाजीपुर से जनसंपर्क चल रहा है। हम छोटी-बड़ी सभाओं के माध्‍यम से लोगों को बता रहे हैं कि जातीय जनगणना के बाद जिसकी जितनी हिस्‍सेदारी उसकी उतनी भागेदारी के फार्मूले पर काम करेंगे। उन्‍होने कहा कि पूरे देश में शिक्षा प्रणाली एक समान होनी चाहिए। गरीब या अमीर के बच्चों का एक  ही पाठ्यक्रम के आधार पढ़ाई हो, क्‍योंकि जबतक शिक्षा का समुचित विकास नही होगा तबतक देश का सर्वांगिण विकास नही हो सकता है। श्रीराम मंदिर के संदर्भ में उन्‍होने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसर पूजा-पाठ करने का अधिकार है। जो लोग सनातन धर्म के अनुयायी है वह श्रीराम की पूजा करें जो लोग मुस्लिम या ईसाई है वह लोग अपने धर्म के पद्धति के अनुसार पूजा-पाठ  करें, हमारे देश के संविधान में किसी को पूजा-पाठ करने से रोक नही हे। बस शर्ते विकास और बेरोजगारी के नाम पर वोट करें, धार्मिक भावनाओं में न बहें। उन्‍होने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान सम्राट ढाबा के प्रोपराईटर रामनवल कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्‍यक्ष तथा अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे। सोमवार की सुबह से ही सैदपुर, देवकली, नंदगंज, छावनी लाईन आदि स्‍थानों पर अपने हजारों कार्यकर्ताओं को बाबू सिंह कुशवाहा ने सम्‍बोधित किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …