Breaking News

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श-चरित्र विद्यार्थियों के लिए हैं प्रेरणाश्रोत- कुलपति जेपी सैनी

लखनऊ। अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा की तिथि 22 जनवरी के पावन अवसर पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय गोरखपुर को आकर्षक लाइट से सजाकर दीप प्रज्‍जवलित किया जायेगा। यह जानकारी कुलपति जेपी सैनी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को दी है। उन्‍होने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम का आदर्श, चरित्र द्वापर से लेकर आजतक मानवता और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत है। वर्तमान समय में इंजीनियरिंग के छात्र हों या मेडिकल के छात्र हों या सिविल सर्विसेज के छात्र हों उनके अंदर स्‍कील और पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट का कार्य बहुत ही महत्‍वपूर्ण होता है। श्रीराम के आदर्श व चरित्र में दोनों डेवलपमेंट समाहित है। श्रीराम का आदर्श चरित्र यह बतलाता है कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम करके ही अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सकते हैं। श्री सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में जितने भी बड़े तकनीकी अविष्‍कार हुए हैं वे सभी हमारे वेदों, रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेकर हुए हैं। इसलिए हमारे प्राचीन वेदों, रामायण और महाभारत में रिसर्च की अपार संभावनाएं हैं। तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ श्रीराम का चरित्र सामाजिक ज्ञान से परिपूर्ण है। श्रीराम का पूरा जीवन माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र के रुप में भाई के रुप में, और पति-पत्‍नी, मित्र तथा अन्‍य सामाजिक रिश्‍तों के रुप में समाज के सामने आदर्श प्रस्‍तुत करता है। उन्‍होने बताया कि केवल डिग्री हासिल कर लेने से ही जीवन में लक्ष्‍य नही प्राप्‍त हो सकता है, व्‍यक्ति को सामाजिक ज्ञान की अति आवश्‍यकता है तभी देश और समाज का विकास हो सकता है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …