Breaking News

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान पीजी कॉलेज गाजीपुर के 226 छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्टफोन

गाजीपुर। उ.प्र. सरकार के युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी० जी ० कॉलेज , गाजीपुर के सभागार में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|  संस्थान के  बीबीए एवं बीसीए के कुल 226 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफे. डा० सौरभ सिंह, प्रभारी ट्रामा सेंटर, प्रोफेसर इंचार्ज, अस्थि रोग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू वाराणसी ने बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह  की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । प्रोफे. डा० सौरभ सिंह के महाविद्यालय आगमन पर श्री अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० शासन एवं प्रबंधक, पी०जी० कालेज, गजीपुर ने हर्ष प्रकट किया और समस्त लाभार्थी छात्र छात्राओं को बधाइयाँ प्रकट की | संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह  ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ प्रदान कर और प्रोफ़े० राहुल आनंद सिंह ने अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया |  मुख्य अतिथि प्रोफे. डा० सौरभ सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम पी० जी० कॉलेज गाजीपुर के संस्थापक बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह बाबूजी को नमन किया और उनकी तुलना बड़ोदरा के सैया जी राय गायकवाड़ से की जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा प्रदान करने में अर्पित कर दिया | उन्होंने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और उनके सापेक्ष एंटी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीकी में भी अपार संभावनाओं को बताया | छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव एकाग्र रहने  और अपनी योग्यता से देश के उत्थान में सहयोग प्रदान कर एक नागरिक की भूमिका का निर्वहन कर अपने माता पिता और भारत का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया | हमारी शिक्षा भी रिसर्च ओरिएंटेड और इमानदारी पूर्वक लगन से होनी चाहिए तब हम निश्चित रूप से सफल होंगे| डा० अमित प्रताप, नोडल अधिकारी ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया और इसकी उपयोगिता को समझाया | युवा सशक्तिकरण योजना सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे युवा सशक्त और प्रदेश स्मार्ट बनेगा | उन्होंने लाभार्थी छात्र छात्राओं को टेबलेट की तकनीकी से अवगत कराया और उनके सदुपयोग एवं दुरूपयोग को बताया । सहायक निदेशक  डा० अजीत प्रताप सिंह ने समस्त अतिथिगण एवं छात्रों के आगमन पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कमला प्रसाद गुप्त, असिस्टेंट प्रोफेसर ने डिजिटल दुनिया पर काव्य गायन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा० अमित प्रताप ने किया | कार्यक्रम में डा० दिनेश सिंह, डा० अजातशत्रु सिंह , सुभाषचंद्र गुप्त, कमला प्रसाद गुप्त आदि मौजूद रहे

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: प्रदेशीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनकर्ता बनाए गए संजीव कुमार यादव

गाजीपुर। माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो की आगरा मंडल के मैनपुरी जनपद …