गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर कैप स्व० रामरूप सिंह चैलेंजर ट्राफी 2024 टूर्नामेंट का श्रीगणेश हुआ | टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा के कर-कमलो द्वारा किया गया | टूर्नामेंट का पहला मैच आज सीपीसी सुपर किंग्स तथा आइडियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया| आज के पहले मैच में आइडियल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर सीपीसी सुपर किंग्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी सुपर किंग्स की टीम ने सचिन राजभर के (29 गेंद पर 41 रन) तथा महतिम यादव के 25 गेंद पर 29 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनायीं| आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से कप्तान पवन चौहान ने सर्वाधिक 3 विकेट, अरुण सिंह चौहान ने 2 तथा आनंद यादव, विनय कुमार, विवेक यादव एवं आर. शिवम् ने 1-1 विकेट लिया| 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आइडियल क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 19वें ओवर में 106 रनों पर सिमट गई| आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से सर्वाधिक रन भानु यादव (14) ने बनाया। सीपीसी सुपर किंग्स के तरफ महतिम यादव ने सर्वाधिक 3 तथा कप्तान अश्वनी राय एवं शहंशाह खान ने 2-2 विकेट लिया। आज के मैच में संतोष पाठक एवं भावेश शंकर राय ने अंपायर तथा राहुल कुशाग्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई। सीपीसी सुपर किंग्स के महतिम यादव को उनके सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए मन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उनकी संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में इस प्रकार टूर्नामेंट का आयोजन निरंतर होता रहता है| इस प्रकार से टूर्नामेंट से गाजीपुर सहित मंडल के क्रिकेट खिलाडियों को नित्य प्रति नए-नए अवसर मिलते रहते हैं जिससे कि उनके खेल कौशल में निखर आ सके | टूर्नामेंट के आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि कैप स्व० रामरूप सिंह चैलेंजर ट्राफी 2024 में सीपीसी सुपर किंग्स, आइडियल क्रिकेट अकादमी, आदित्य क्रिकेट अकादमी (बी), टीएम स्पोर्ट्स क्लब, यंग स्टार क्लब, सीपीसी रॉयल्स, आदित्य क्रिकेट अकादमी (ए) तथा शारदा नारायण हॉस्पिटल – मऊ की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं | मैच के लिए जी.डी.सी.ए. के तीनों पिच पूरी तरह से तैयार हैं | सी०पी०सी० के सचिव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मैच बी०सी०सी०आई तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गाइडलाइन्स व दिशा-निर्देशों के अनुपालन में खेले जायेंगे। मैच के दोनों अंपायर भावेश शंकर राय एवं संतोष पाठक तथा शहंशाह खान के साथ मिल कर पिच का निरिक्षण किया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह बताया कि इस प्रकार समय-समय पर मैच श्रृंखला का आयोजन किए जाने से निःसंदेह युवाओं के खेल कौशल तथा उनके व्यक्तित्व में निखर आएग। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, सीपीसी के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह, संजय राय, मकबूल गौहरी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।