Breaking News

खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने दूध-पनीर के पांच नमूने किया संग्रहित, भेजा जांच के लिए

गाजीपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत दिनांक 16.01.2024 से18.01.2024 को जनपद गाजीपुर में पनीर/दूध के 05 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये। जिसमें  मिरनापुर तिराहा गाजीपुर स्थित रामायन यादव से मिश्रित दूध का 01 नमूना। 2- मिरनापुर तिराहा गाजीपुर स्थित से मिश्रित दूध का 02 नमूना एवं भैंस के दूध का 01 नमूना। 3- मालगोदाम रोड, निकट रोडवेज गाजीपुर स्थित माखन डेयरी से पनीर का 01 नमूना।स्ंाग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आर0पी0सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया, टीम में अवधेश कुमार, विरेन्द्र यादव, समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द, गुलाबचन्द गुप्त, एवं राजीव कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गाजीपुर सम्मिलित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …