Breaking News

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से आयी भगवान राम की मूर्ति की पहली छवि

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है। अपने आराध्‍य प्रभु श्रीराम की तस्‍वीर देखकर सभी भक्‍त मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। बता दें, अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण का भव्‍य कार्यक्रम होना है। प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले सात दिनों तक होने वाले अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। अयोध्या नगरी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार है। भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति, ‘श्यामल’ (काले) पत्थर से बनाई गई है। इसको मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। योगीराज ने भगवान को कमल पर खड़े पांच साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया है। जानकारी के मुताबि‍क, कमल और प्रभामंडल के कारण, मूर्ति का वजन 150 किलोग्राम है, और जमीन से मापने पर इसकी कुल ऊंचाई सात फीट है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …