Breaking News

गाजीपुर: भाजपा के महामंत्री प्रवीण सिंह ने अपने टीम के साथ की मंदिरों की साफ-सफाई

गाजीपुर। भगवान श्री राम चन्द्र की अयोध्या में भव्य प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले की मंदिरों में भी साफ सफाई और पूजा पाठ की व्यवस्था लगातार हो रही है। थाना कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी ग्राम में कन्या पाठशाला के पीछे अति प्राचीन हनुमान मंदिर तथा बबेड़ी चटृटी स्थित सिद्धेश्वरी माता मंदिर मे पोछा तथा परिसर की साफ-सफाई, झाड़ू भाजपा महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला मंत्री सुरेश बिंद तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के द्वारा वृहद रूप से आज पुर्वाह्न में किया गया। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने बताया कि 22 जनवरी भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा जब पुरूषोत्तम भगवान श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे। जिला मंत्री सुरेश बिन्द ने कहा कि आज पुरा देश राममय होकर आस्था और  उपासना मे तल्लीन है। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि भारतीय सनातन, संस्कृति में निहित निष्ठा सदैव नैतिकता व इमानदारी की शिक्षा प्रदान करता है। तथा मानवता को सुदृढ़ करने का नेतृत्व कर्ता है। हनुमान मंदिर के पुजारी रघुनंदन दूबे ने बताया कि  अध्यात्मिक शक्तियों के मजबूत होने से देश की नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा और देश का विकास होगा। इस अवसर पर शक्ति केन्द्र संयोजक अनुराग प्रजापति, दीपेन्द्र बिंद, चंद्रमा बिंद,मंगला बिंद, भागवत व छोटू आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …