Breaking News

बहन मायावती पी.जी. कॉलेज चौकड़ी,चौरा-गाजीपुर के छात्र छात्राओं में बंटा स्‍मार्ट फोन

गाजीपुर। बहन मायावती पी.जी. कॉलेज चौकड़ी,चौरा-गाजीपुर में छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट शिक्षा हेतु  प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना  स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं नायब तहसीलदार जखनिया प्रतिनिधि   के द्वारा 121 छात्र /छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह  ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में चल रहा है यह स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम युवाओं के भविष्य को उज्जवल करने तथा उनके कौशल को उभारने में  सहयोगी सिद्ध होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल व्यवस्था के तहत अग्रसर है, जरूरत है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ तकनीकी से संबंधित ट्रेड के बारे में भी समझाया जाए। आजादी के बाद से देश में तरह-तरह के नियम और कानून लागू किए गए लेकिन आज ऐसा दौर चल रहा है जिसमें घर बैठे देश दुनिया की जानकारी, देश दुनिया की व्यवस्था के साथ ही कारोबार को कर्मठता पूर्वक आगे ले चलने में सहायता प्राप्त हो रही है। संस्था के चेयरमैन डॉ• सत्येन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्रों ने मोबाइल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आफिसियल एप्प नमो को इंस्टॉल किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद  यादव द्वारा किया गया । प्राचार्य  डॉ. महेन्द्र राम,निर्गुण राम,राजेश यादव, भोला राम हीरालाल ,अरुण यादव राजेंद्र प्रसाद, रामसमुझ राम एवं महाविद्यालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …