Breaking News

स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मतदान के लिए शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफे० (डा॰) एस० डी० सिंह परिहार छात्रों छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान से जुड़ी शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य नियंता ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने को प्रेरित किया। वही एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी शिव शंकर यादव ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय मतदान दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ रूचि मूर्ति सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ रवि शेखर सिंह , डॉ नितीश कुमार भारद्वाज, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ प्रदीप कुमार रंजन, कर्मचारी नीरज सिंह, सुनील कुमार, अरुण कुमार एवं साथ ही अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धर्मेंद्र ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …