Breaking News

गोपीनाथ पीजी कालेज में नमो नवामतदाताओ ने सुना पीएम मोदी का उद्बोधन, दिलाई गयी मतदान की शपथ

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नवमतदाताओं को संबोधन लाइव प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गोपीनाथ पीजी कालेज देवली बहादुरगंज- में नमो नवामतदाता सम्मेलन के अन्तर्गत नवमतदाताओं को प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनवाया और दिखाया गया और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।गोपीनाथ पीजी कालेज में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि अगले 25 साल का कालखंड दो वजहों से बहुत अहम है। पहला, आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा कल 26 जनवरी को देश अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं, अगले 25 साल में उन्हें अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है। कहा कि अगले कुछ सालों में भारत अंतरिक्ष, रक्षा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई क्षेत्रों में कहां पहुंचेगा यह युवाओं पर निर्भर होगा। उन्होंने कहा हमारी गति हमारी दिशा, हमारा रुख कैसा होगा, इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा। भविष्य के भारत में आपके लिए संभावनाएं कैसी होंगी इसकी जिम्मेदारी उन लोगों पर होगी जो इस कालखंड में देश की व्यवस्था संभालेंगे। ऐसे में लोगों का सही चुनाव हो, यह जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर है। युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें।आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा, भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। इस अवसर पर एन‌एस‌एस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, डॉ अंजना तिवारी, स‌ईदुज़्ज़फर, सौरभ भारद्वाज, प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, अंकित राय, रणजीत यादव, अनिल राव, चन्द्रकेश दूबे आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …