Breaking News

पुलिस लाइन गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, डीएम ने ली परेड की सलामी

गाजीपुर। 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी द्वारा ली गई तथा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। गौरव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, व पुलिस क्रेन शामिल रही। मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। थाना सादात को गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ थाने का पुरस्कार से सम्मानित किया गाया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 59 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय स्थान व गणेशाडांस अकादमी को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …