मऊ। अमृत काल के उपलक्ष में विभाग द्वारा नियत कार्यों में उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान के लिए मऊ जनपद निवासी व केंद्रीय कारागार बरेली-2 के वरिष्ठ कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। वहीं केंद्रीय कारागार बरेली-2 में ही तैनात मऊ जनपद निवासी उपकारापाल आनन्द कुमार जायसवाल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशंसा चिन्ह के रूप में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की मऊ जनपद के शहर क्षेत्र निवासी विपिन कुमार मिश्रा वर्तमान में केंद्रीय कारागार बरेली- 2 में वरिष्ठ कारागार अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं मऊ जनपद के ही बकवल क्षेत्र निवासी आनन्द कुमार जायसवाल उक्त कारागार पर ही उपकारापाल के पद पर कार्यरत हैं। एक तरफ जहां अमृत काल के उपलक्ष में विभाग में किए गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों के लिए वरिष्ठ अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए उपकारापाल आनन्द कुमार जायसवाल को प्रशंसा चिन्ह के रूप में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जनपद के इन दोनों लोगों का बरेली कारागार पर सम्मान किया गया। जहां गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पदक व प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। इस खबर से इनके शुभेक्षुओं में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।