गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में महाविद्यालय संस्थापक प्राचार्य स्व डा इन्द्र देव का जयन्ती समारोह मनाया गया जिसके अन्तर्गत प्राचार्य जी, समस्त प्राध्यापक गण, गैर शैक्षणिक वर्ग एवं छात्र/ छात्राओं के डा इन्द्र देव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया!! समारोह के अन्तर्गत एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसे प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल, डा प्रकाश चन्द्र पटेल, डा रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया! अपने सारगर्भित सम्बोधन में प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल जी कहा कि डा इन्द्र देव महाविद्यालय परिसर ही नहीं पूरे जखनियां क्षेत्र के लिए एक सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक एवं आध्यात्मिक शक्ति के उच्चतम स्वरुप थे और उनके आदर्श विचारों के अनुसार महाविद्यालय को शिक्षा क्षेत्र के उच्चतम शिखर तक पहुंचाना ही उनकी दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी !! आयोजन मे समस्त प्राध्यापक गण डा सत्य प्रकाश सिंह, डा राजेश केशरी, डा धनन्जय उपाध्याय,डा सन्तोष मिश्रा,डा प्रदीप राय,डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सन्तोष यादव,डा सुनिल पटेल, डा जागृति गुप्ता, डा सन्ध्या गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, डा विनय कुमार, डा जय प्रकाश सिंह, डा संजय पांडेय, डा धनन्जय सिंह, डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव, डा अखिलेश सिंह, डा सर्वानंद सिंह, डा पारस नाथ यादव, डा अश्विनी सिंह दीक्षित,डा राजेश यादव,डा गुरु दयाल गुप्ता,हीरा यादव, गोवर्धन चौहान, डा अमित सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह,शशिकांत सिंह, राजेन्द्र यादव, शेखावत अली, मोहन सिंह, श्याम नरायन कन्नौजिया, हेमराज सिंह,ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह,जितेन्द्र सिंह, हरिकेश यादव, आशीष सिंह, संजय तिवारी, मंशा यादव, कुलदीप चौहान, जय प्रकाश यादव, अकबर अली, मंशा यादव, आदि महाविद्यालय परिवार के सभी वर्ग के लोग शामिल रहे।