गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन वितरण योजना में बहन मायावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौकड़ी,चौरा मे आज स्नातक एवं बीएड के 113 छात्र- छात्राओं के उत्कृष्ट एवं निर्वाध शिक्षा हेतु स्मार्टफोन का वितरण भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा एवं प्रबंध निदेशक डा सत्येन्द्र कुमार के हाथों किया गया। कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्मार्ट फोन की महत्वपूर्ण उपयोगिता ने शिक्षा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के निर्वाध कार्य संचालन में सहायक बनी।आज प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों सहित विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थानों के समस्त छात्र छात्राओं में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से स्मार्टफोन का वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने तथा उनके प्रतिभा कौशल को उभारने में सहयोगी सिद्ध होगा। शशिकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विगत नौ वर्षों के नैतिकता के साथ इमानदारी से किए गए कार्यों से 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो सपना देखा है वह आप सभी युवाओं के बल पर ही पुरा होगा तथा इस सपने को पूर्ण करने की नैतिक जिम्मेदारी भी आप सभी के कंधो पर निर्भर है। और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे अपने नैतिक दायित्वों तथा नागरिक कर्तव्यों का पालन देश, समाज और परिवार को सम्मान तथा गौरवान्वित करेगा। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ सत्येन्द्र कुमार ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से अतिथि का सम्मान तथा छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाया। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेन्द्र राम,निर्गुण राम,राजेश यादव, भोला राम हीरालाल ,अरुण यादव राजेंद्र प्रसाद, रामसमुझ राम एवं महाविद्यालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।