Breaking News

राष्ट्र निर्माण मे समरसता व अनुशासन जरूरी-मुनीष

गाजीपुर। सामाजिक समरसता को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने माधव सरस्वती विद्या मंदिर प्रकाश नगर में 11 से 15 वर्ष के बालको का 3 से 4 फरवरी को बाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य वक्ता सह प्रांत प्रचारक काशीप्रान्त मुनीष ने समापन सत्र के उदबोधन मे बताया कि बच्चो मे श्रीराम के चरित्र को जगाना होगा, राष्ट्रीय भावनाओ को सजोना होगा, हमे बालको मे भगवान श्रीराम के जीवन परिचय पर आधारित प्रतियोगिता के माध्यम से उनके जिज्ञासाओ को परिपूर्ण करना होगा, खो-खो व कबडडी जैसे खेलो से समरसता और अनुशासन का भाव पैदा करना होगा। जिससे प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीयता का बोध होना आवश्यक है, तभी हमारा हिन्दू समाज धर्म और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो का निर्वहन कर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण मे सहयोगी होगा। बच्चों मे खेलकूद, योग, व्यायाम, गायन के माध्यम से सामाजिक समरसता का विकास होता है। इस बाल शिविर मे गाजीपुर नगर, जमानियॉ नगर व खण्ड, धारानगर, भदौरा, मरदह, रेवतीपुर, कासिमाबाद, भांवरकोल क्षेत्रों से आये 250 बाल स्वयंसेवक को प्रशिक्षित किया गया है। इस शिविर मे अखण्ड हिन्द फौज के जिला कमाण्डर शिवम मौर्या अपने कम्पनी के साथ शामिल रहे। शिविर मे भगवान श्रीराम जीवन परिचय व भगवान श्रीराम चित्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे भगवान श्रीराम जीवन परिचय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान देवांश जायसवाल चीतनाथ गाजीपुर नगर, द्वितीय स्थान शशि यादव जमानियॉ नगर, तृतीय स्थान अभयराज यादव खण्ड मरदह रहे और भगवान श्रीराम चित्र प्रतियोगिता मे प्रथम विपिन गुप्ता सुकहाॅ कासिमाबाद, द्वितीय अभय मौर्या खण्ड मरदह, तृतीय स्थान अविनाश गुप्ता सोनबरसा कासिमाबाद का रहा। सभी विजेताओ को सह प्रांत प्रचारक ने पुस्तक देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक दीपक, जिला संघचालक जयप्रकाश, जिला कार्यवाह अमित, सह जिला कार्यवाह विपिन, जिला प्रचार प्रमुख चंद्र कुमार, जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख विनोद, नगर प्रचारक आर्दश, धारानगर प्रचारक उदय, खण्ड संचालक इन्दू भूषण, सह नगर कार्यवाह अभिषेक, अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष कृपाशंकर, जिला समरसता प्रमुख शिवकुमार, व्यवस्था प्रमुख देवसरन, वर्ग शिक्षक हरिओम, नगर संघचालक दीनदयाल, बृजकिशन, दुर्गेश दत्त, तुलसीदास, विद्यालय के प्रबन्धक रमाशंकर, प्राचार्य संजीव चतुर्वेदी, उप प्राचार्य मनोज, गोरखनाथ, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …