गाजीपुर। उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाईटी, लखनऊ द्वारा (गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई) में सत्र 2024-25 के कक्षा-06 में प्रवेष हेतु प्रक्रिया आनलाईन सम्पादित की जायेगी। आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थी कालेज वेवसाईड SPORTSCOLLAGELKO.IN पर उपलब्ध कराये गये लिंक के द्वारा अथवा वेवसाईड http://khelsathi.in परSports Collageadmission पर Click कर के आनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप को भर कर एवं आवेदन शुल्क 200/ जमा कर आवेदन कर सकते है। इच्छुक बालक/बालिका प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स वाराणसी मण्डल पर दिनांक 18 से 19 फरवरी, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी में किया जायेगा। विषेश जानकारी के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी में सर्म्पक स्थापित कर सकते है। आनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित अर्हताए एवं निर्देषो का पालन करना होगा जिसमें अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का अधिवासी हों। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कक्षा-06 में प्रवेष हेतु अभ्यार्थी की आयु दिनांक 01.04.2024 को 09 से 12 वर्श के मध्य होनी चाहिए अर्थात दिनांक 01 अप्रैल 2012 से पहले और 31 मार्च 2015 के बाद जन्म न हो, अभ्यर्थी सत्र 2023-24 में कक्षा-05 में अध्ययनरत/उर्Ÿाीण हो आवेदन कर सकता है। यदि अभ्यर्थी ने सत्र 2022-23 में कक्षा-5 उर्त्तीण किया है तथा 2023-24 में कही षिक्षा ग्रहण नही की है ताक रू0- 10/- के षपथ पत्र पर गैप की अपनी स्थिति स्पश्ट करते हुए आवेदन कर सकता है। किन्तु कक्षा- 06 अथवा उच्च कक्षा उर्Ÿाीण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नही होगे, अभ्यर्थी अपने मण्डल से सम्बन्धित खेल की प्रारम्भिक चयन परीक्षा की तिथि से एक दिन पहले सायं 05ः00 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकता है, अभ्यर्थी को चयन परीक्षा में सम्बन्धित खेल की किट में आना अनिवार्य है, अभ्यर्थी को चयन परीक्षा में उर्Ÿाीण होने हेतु षारीरिक परीक्षा में 40 प्रतिषत अंक तथा खेल तकनीक व खेल परीक्षा में 40 प्रतिषत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, खेल एथलेटिक्स प्रवेष हेतु इव्छुक अभ्यर्थी इनमें से किसी एक स्पर्घा में आवेदन कर सकता है, (रनिंग – 100 मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0, 1000मी0) 2. जम्पर, 3. थ्रोवर (जैबलिन, षॉटपुट), खेल वॉलीबाल में आवेदन के लिए बालक वर्ग हेतु कम से कम लम्बाई 165 से0मी0 तथा बालिका वर्ग के कम से कम लम्बाई 155 से0मी0 होना अनिवार्य है, खेल कुष्ती हेतु अभ्यर्थी,संघ एवं फडेरेषन द्वारा निर्धारित भार श्रेणी बालक वर्ग हेतु 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68 एवं 75 कि0ग्रा0 तथा बालिका वर्ग हेतु 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 56 व 62 कि0ग्रा0 में ही आवेदन कर सकता है। दिनांक 18 फरवरी, 2024 को वाराणसी मण्डल में वॉलीबाल व बैडमिण्टन (बालक/बालिका वर्ग), क्रिकेट व फुटबाल (केवल बालक वर्ग), एवं जूड़ो (के वल बालिका वर्ग) तथा दिनांक 19 फरवरी, 2024 को वाराणसी मण्डल में एथलेटिक्स केवल बालक वर्ग, हॉकी जिम्नास्टिक, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग, कबड्डी केवल बालक वर्ग एवं तैराकी केवल बालक वर्ग की प्रतिभाग कर सकते है।