Breaking News

गाजीपुर: विधायक जै किशन साहू ने विधानसभा में उठाया बिजली, पुल, सड़क, नाले का मुद्दा

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में ग़ाज़ीपुर सदर विधायक जैकिशन साहू ने विधानसभा की विद्युत विभाग की तथा सड़कों की दुर्व्यवस्था को प्रमुखता से उठाया और सरकार से मांग किया कि सदर विधानसभा के चोचकपुर में 132 का पॉवर हाउस निर्माण यथाशीघ्र कराया जाय ताकि क्षेत्र के नन्दगंज, चोचकपुर, करंडा, मैनपुर, सैतापट्टी, पहाड़पुर पावरहाउस जुड़ जाएंगे जिससे विधानसभा के एक बहुत बड़े क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान होगा। नगर क्षेत्र में टॉउन हाल के पास एक पॉवर हाउस बनाने का मांग की जिससे नगर की बहुत बड़ी जनसंख्या को राहत मिल सके। विधायक ने विद्युत आपूर्ति पर भी सरकार को घेरा। विधानसभा क्षेत्र के कई बाज़ारों में नालों के ना होने के कारण बाजार का बुरा हाल रहता है ग़ाज़ीपुर, नन्दगंज, सिरगिथा, हरिहरपुर, चोचकपुर, आदर्शबाज़ार, महराजगंज में सड़क किनारे नाला बनाने का आग्रह किया। सदर विधायक ने बन्द पड़ी नन्दगंज चीनी मिल को पुनः चालू कराने का मुद्दा सदन में जोरदार तरीके से उठाकर किसानों की समस्या पर चिंता जताई। इसी के साथ सदर विधायक ने चोचकपुर से चंदौली ज़िले को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर पीपा पुल के स्थान पर स्थाई गंगा पुल बनाने की मांग सरकार से की है। जनपद के एक बड़े हिस्से में पानी में आर्सेनिक होने का मुद्दा भी उठाया और जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की तथा ग़ाज़ीपुर में स्टेडियम की व्यवस्था को बेहतर कर शुरू करने की भी मांग सरकार से किया है।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …