Breaking News

विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली: मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर की दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है डा. सुधीर नारायण की पुस्तक

शिवकुमार

लखनऊ। डॉo संजय प्रसाद पांडेय, डॉo सुधीर नारायण सिंह एवं डॉo रमन जसवाल द्वारा संयुक्त रूप से संपादित पुस्तक Exploring Digital Humanities: Challenges and Opportunities आज दिनांक 10 से शुरू हो कर 18 फरवरी तक चलने वाले नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला – 2024 में प्रदर्शित पुस्तकों के मध्य सुशोभित होगीं। इस पुस्तक के संपादक डाक्टर सुधीर नारायण सिंह, विभागाध्यक्ष, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, मदन मोहन मालवीय प्रोदौगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने अवगत कराया कि डिजिटल ह्यूमैनिटीज वर्तमान विश्व की उभरती हुई शैक्षणिक विधा होने के कारण अपने-आप मे शोध एवम अध्ययन की असीमित संभावनाए समाहित किए हुए है। प्रस्तुत पुस्तक मानविकी, प्रबंधन, साइबर क्राइम, साइबर सुरक्षा, सामाजिक सामंजस्य स्थापित किए जाने की चुनौतीया, साइबर युग मे महिलाओ की सुरक्षा, सांस्कृतिक विरासत संरक्षण एवम उभरते साहित्यिक परिदृश्य के समग्रता को समाहित एवम सारगर्भित किए हुए उत्कृष्ठ विद्वानो के चुनिंदा शोध लेखो का अनूठा संकलन है। “हम सभी संपादक मंडल हेतु इस ग्रंथ को विश्व पुस्तक मेला-2024 मे समाहित किया जाना गौरवपूर्ण छण है।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …