Breaking News

गोपीनाथ पीजी कालेज में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ, बोली डॉ. सुधा त्रिपाठी- आत्मनिर्भर बनने के लिए अनुशासन बहुत ही जरूरी

गाज़ीपुर! गोपीनाथ पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आर.आर पी इंटर कॉलेज देवली में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपीनाथ फार्मेसी कालेज के प्राचार्य राम सिंह कुशवाहा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया और कहा कि सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इसके द्वारा हम दूसरों के दृष्टिकोण को समझने और दूसरे लोगों के लिए विचारशील होना सीखते हैं! इस दौरान शिविर का उद्घाटन प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया, डॉ सुधा त्रिपाठी ने स्वयं सेविकाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग पूरे शिविर के दौरान श्रम, रचनात्मक गतिविधियों एवं समुदायिक सेवा कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक प्रतिभग करें, लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें और आगे जाकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दें । आत्मनिर्भर बनने के लिए समय का सदुपयोग एवं अनुशासन बहुत ही जरूरी है। उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आरंभ किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली ने आत्मनिर्भर होने का अर्थ समझाया और इस संबंध में स्वंयसेविकाओं के साथ विचार साझा किया। युवा ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। अपनी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बन कर राष्ट्र को मजबूत बनाए । स्वयंसेविकाओं द्वारा देशभक्ति गीत गाया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, डॉ वेद प्रकाश तिवारी, डॉ अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, ‌‌प्रतिमा पांडेय सहित समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …