Breaking News

सीएचसी सादात में हुआ वृहद मानसिक स्वास्‍थ्‍य जागरूकता शिविर का आयोजन

गाजीपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नगर स्थित सीएचसी पर शनिवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेंद्र राय और ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामजी सिंह, भीमापार के चिकित्सक डा. दिनेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि बृजेंद्र राय ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। प्रत्येक घर में आज कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में है, जिससे समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। डा. रामजी सिंह ने कहा कि मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए। क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। मानसिक रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि मानसिक रोग की देन हो सकता है। स्टाफ नर्स पूजा मौर्य ने बताया कि शिविर में 56 लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हुए जांचोपरांत उन्हें निःशुल्क दवा दिया गया। साथ ही मानसिक रूप से कमजोर लोगों में फल वितरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रबंधन अधिकारी सोनल श्रीवास्तव, एआरओ रामेश्वर यादव, स्टाफ नर्स पूजा मौर्या, मीरा यादव, भाजपा नेता कुंदन सिंह, दिलीप मित्रा, राजेश चौहान, राजेश राय, रामअवध यादव, सनी शशांक वर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …