Breaking News

ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ने किया रायपुर से जाही सम्‍पर्क मार्ग का निरीक्षण, मिली अनियमितता

गाजीपुर! उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में नव नियुक्त दिव्या मित्तल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं मा० मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियन्ता, यूपीआरआरडीए, पी०एम०यू०-प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट, पी०आई०यू० के अभियन्ता एवं कॉन्ट्रैक्टर के साथ दिनांक 09.02.2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ में निर्मित 02 मार्ग, पैकेज सं० यूपी-515178, मार्ग-एमआरएल-98 करहा से जहांगंज, पैकेज सं० यूपी-5193, मार्ग-एमआरएल-65 भोजी से कठरी मार्ग एवं जनपद गाजीपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित 01 मार्ग पैकेज सं० यूपी-29135, मार्ग-टी15-रायपुर से जाही निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा जनपद मऊ में निर्मित उक्त मार्गों का निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। जनपद गाजीपुर के मार्ग पैकेज सं० यूपी-29135, मार्ग-टी15-रायपुर से जाही सम्पर्क मार्ग को कॉन्ट्रैक्टर मेसर्स सी०एल० गुप्ता एण्ड एम०ई० टैक्नो सॉल्यूशन्स (जे०वी०) द्वारा समय से पूर्ण नहीं किया गया तथा प्रथम दृष्ट्या एफ०डी०आर० बेस की सतह पर अत्यधिक अन्डुलेशन पाये गये एवं कार्य संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भौतिक, वित्तीय एवं अभिलेखीय जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …