गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के प्रांगण में शनिवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि चेयरपर्सन आॅफ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ए बेन्च आॅफ प्रथम क्लास जुडिसियल मजिस्ट्रेट गाजीपुर से सीमा पाठक जी थी । कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि का स्वागत कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मिस सीमा पाठक जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसको देख वहाॅ उपस्थित जनसमूह का मन प्रफुल्लित हो उठा। जिसमें कोशिश मूव मेकर्स, फन्की एजेल्स, सामूहिक गीत, भाषण, नाटक, काॅमेडी आदि प्रमुख थे सारे के सारे कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे जिससे वहा उपस्थित सभी लोगों का मन मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के अवार्डो से सम्मानित किया गया, जिसमें लता मंगेशकर बेस्ट सिंगर का अवार्ड, सनबीम खेल रत्न अवार्ड, द मोस्ट डेडिकेटेड अवार्ड, द राधाकृष्णन अवार्ड द अमत्र्यसेन अवार्ड, एम0एफ0 हुसैन अवार्ड, डा0 रामानुजन अवार्ड, मल्लिका साराभाई अवार्ड, जाकिर हुसैन अवार्ड, द वार्नर बद्रर्स अवार्ड, मोस्ट इनवाल्वड स्टूडेन्ट अवार्ड, स्वामी विवेकानन्द अवार्ड, अरून्धती राय अवार्ड, एम0एस0 स्वामीनाथन अवार्ड, जेआरडी टाटा अवार्ड, बैक स्टेज गैन्ट अवार्ड, सपार्टेन अवार्ड, मेटामारफोसिस अवार्ड, ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड, फेलिसिटेशन आॅफ ट्रू ब्लू सनबीम, एण्ड स्पेशल अवार्ड विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रदान किया गया। सनबीम ब्रांड अम्बेसडर का अवार्ड कक्षा-12वीं के छात्र हरीश कुमार राय को प्रदान किया गया। सनबीम आइडियल का अवार्ड कक्षा-12वीं की छात्रा तनुश्री यादव को प्रदान किया गया। तत्पश्चात् कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा-12वीं की कक्षाओं का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया गया, जिसमें छात्रों के समस्त विद्यालयी विवरण थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर मिस सरोन जालान, कोआर्डिनेटर मिस सानिया, मिस सिदरा और मिस सुभ्दा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सत्र 2023-24 के मिस्टर फेयरवेल कक्षा-12वीं के छात्र अक्षित जोशी व मिस फेयरवेल कक्षा-12वीं की छात्रा सौम्या सिंह को चयनित किया । अन्त में विद्यालय के चेयरमेन के0 पी0 सिंह जी ने अध्यापकों और छात्रों को एक उच्च और सुदृढ़ दिशा निर्देश देते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान की। डायरेक्टर नवीन सिंह जी ने समस्त छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको शुभकामनायें प्रदान की, उसके बाद ग्रुप फोटोग्राफी की गई। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि ने कार्यक्रम मे आए सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह, शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, स्मिता सिंह, एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, सनबीम स्कूल दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शाॅ जी, एडमिनिस्ट्रेटर, उप-प्रधानाचार्या, को-आर्डिनेटरर्स, अध्यापकगण तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।