गाजीपुर। भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित संघ के सभी समविचारी संगठनों एवं गायत्री परिवार जैसे 11 अन्य बड़े संगठनों का साझा अभियान विगत दो वर्षों से पूरे देश में चल रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है। इसी संदर्भ में काशी प्रांत के 12 जिलों में अभियान को गति देने के लिए प्रयागराज के माघ मेले में अभियान के सभी कार्यकर्ताओं एवं दायित्वधारियों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह-समन्वयक डॉक्टर राजीव कुमार जी ने की। उनके साथ स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र के संयोजक तथा स्वावलंबी भारत अभियान के उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र के समन्वयक श्री अनुपम श्रीवास्तव जी तथा काशी प्रांत के प्रांत समन्वयक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी जी व काशी प्रांत के स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री सत्येंद्र सिंह जी उपस्थित रहे। बैठक में काशी प्रांत के अंतर्गत आने वाले गाज़ीपुर समेत 12 जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में अभियान की समीक्षा के उपरांत दायित्व की घोषणा हुई, जिसमें गाजीपुर के जिला समन्वयक अजय आनन्द को काशी प्रान्त के प्रान्त सह-समन्वयक का दायित्व दिया गया। राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति में इस दायित्व की घोषणा स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक सत्येंद्र सिंह ने की। इस इस पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्रीय समन्वयक उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र तथा क्षेत्रीय संयोजक उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र का संयुक्त दायित्व का निर्वहन कर रहे श्री अनुपम श्रीवास्तव जी ने कहा कि अजय आनन्द जी के द्वारा गाजीपुर जनपद में किए गए कार्यों को देखते हुए, हमें विश्वास है, कि वह काशी प्रांत के सभी 12 जिलों में भी वैसे ही अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और बेहतर काम कर दिखाएंगे, जैसा उन्होंने गाजीपुर में कर के दिखाया है। अजय आनन्द को प्रांत सह-समन्वयक, काशी प्रांत का दायित्व दिए जाने पर सभी संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों ने प्रसन्नता एवं संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दायित्व के लिए सर्वथा उपयुक्त एवं योग्य व्यक्ति हैं। उनके जैसे क्षमतावान व्यक्ति को दायित्व देकर पूरे काशी प्रांत के 12 जिलों में अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह हम सब के लिए भी गर्व का विषय है।