Breaking News

सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्‍मदाबाद के अधिवक्‍ताओ ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ क्षेत्राधिकारी को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। न्यायालय में आए दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं नगर के चौकी प्रभारी कि भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सेंट्रल बार एसोसिएशन ने दीवानी न्यायालय परिसर मे सोमवार को सदस्यों की बैठक बुलाई। तत्पश्चात चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग को लेकर सीआईए मोहम्मदाबाद को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई  । तथा अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर दोषी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त न्यायालय का कार्य बहिष्कार होगा । अधिवक्ताओं ने कहा कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव धनंजय कुमार राय की पॉकेट से न्यायालय के कोर्ट रूम से 8400 नकद व आवश्यक कागजात चोरों द्वारा उड़ा दिए जाने के 17 दिन बाद भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं होने तथा अधिवक्ता पर एफआईआर का प्रार्थना पत्र वापस लेने हेतु दबाव बनाने तथा सम्मानित अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा की पुत्री के प्रकरण में दर्ज अपराध संख्या 249/23 में ठोस प्रमाण वह बयानात के बावजूद तीन अभियुक्तों को थाने में बुलाकर धन बल के प्रभाव में उन्हें छोड़े जाने को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने  सोमवार को न्यायालय परिसर में बैठक बुलाई तथा कड़ा आक्रोश व्यक्त किया । बैठक में सदस्यों ने शाहनिंदा चौकी प्रभारी अनिल पांडेय पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है । इनके कार्यकाल में चोरों और अपराधियों का हौसला बुलंद है, किसी भी घटना का  सही पर्दाफाश नहीं करते, पीड़ितों की एफआईआर दर्ज नहीं करते । अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय परिसर के अंदर यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी कई अधिवक्ता और वादकारियों का पॉकेट मार गया ,साइकिल चोरी की गई, परंतु एक भी रिपोर्ट आज तक  दर्ज  नहीं किया गया और ना ही अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई  ही की गई इसके पूर्व भी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश गाजीपुर को पत्र लिखकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा  बढ़ाए जाने का निवेदन किया था जिस पर जनपद न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया था बावजूद इसके पुलिस प्रशासन चोर उचक्को के खिलाफ कार्यवाही से बेपरवाह है पॉकेट मारे जाने के बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सिविल जज जूनियर डिवीजन हरेंद्र सिंह से मिलकर एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया था जिस पर श्री सिंह ने आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो अतिनिंदनीय है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि चौकी प्रभारी अनिल पांडेय को तत्काल निलंबित किया जाए ,न्यायालय परिसर की सुरक्षा मजबूत की जाए, अधिवक्ता धनंजय राय की प्राथमिकी तत्काल दर्ज की जाए अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा की पुत्री के प्रकरण में अनिल पांडेय के द्वारा  की गई  दूषित विवेचना की  जिलास्तरीय उच्च अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जाए अन्यथा  अधिवक्ता समाज अनिश्चित कालीन  कार्य बहिष्कार पर जाने को बाध्य होगा तथा इससे उत्पन्न होने वाली असहज स्थिति के लिए पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । बैठक में प्रमुख रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे मनीष कुमार राय कृष्ण कुमार राय कृष्ण कुमार वर्मा रितेश राय प्रभास पांडे धनंजय राय विमल कुमार राय मृत्युंजय कुमार राय नवनिर्वाचित सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव उमाशंकर सिंह मुनेंद्र सिंह शेषनाथ तिवारी संजय कुमार राय आनंद प्रधान विनय कुमार राय मुन्ना सत्य प्रकाश राय प्रेम शंकर राय मुन्ना यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे अध्यक्षता अनिल कुमार राय तथा संचालन धनंजय कुमार राय ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …