Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी चंचल सिंह ने व्यापारियों के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात

गाज़ीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान गाज़ीपुर जनपद के शक्ति केन्द्र रायगंज बूथ संख्या 258 पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल जनपद मे व्यापारियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान कार्यक्रम मे आए हुए व्यापारियों की समस्याओं बारी – बारी करके सुना। जनपद मे संचालित रेड क्रास सोसायटी के लोगो ने बताया की उनके संगठन खाते मे लगभग 50 लाख पड़े है जिसका उपयोग नही कर पा रहे है जिसके समन्धित सोसायटी के लोगो ने एमएलसी से आग्रह किया की जिलाधिकारी से बात कर उसे जनहित मे प्रयोग लाने हेतु आग्रह किया। व्यापारियों ने स्टीमर घाट पर पार्किंग की समस्या से अवगत कराया तथा महाराजगंज से जमानिया मोड तक सड़क किनारे लाइट और डिवाइडर तथा रोडवेज रोड को ओवर ब्रिज से जोड़ने का प्रस्ताव हेतु चर्चा किया। एमएलसी ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में व्यापारियों के अनुभवों को परखने का प्रयास किया। व्यापारियों ने बताया कि पूर्व की सरकारों की अपेक्षा वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी सरकार में आप सभी व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एमएलसी ने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि आप सभी के द्वारा दिए गए सुझावों को मेरे द्वारा नोट किया जा रहा है जिसका समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाएगा। कहाँ की आगे से जब भी जनपद स्तरीय व्यापारियों की मीटिंग होगी मैं भी उस बैठक में उपस्थित रहूंगा तथा वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आप सभी के हित में जो भी बढ़िया कार्य हो सकता है उसके लिए मैं भी अपने सुझाव रखने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, बच्चा तिवारी, हरिशंकर तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष विशाल चौरसिया, नितिन अग्रहरि, मयंक तिवारी, योगेश सिंह, संजय जयसवाल, पूर्व सभासद कुंवर बहादुर सिंह, जय सूर्य भट्ट, श्रीमती अर्चना भट्ट, लव दत्त त्रिवेदी, शशांक अग्रवाल, अमित मोहन पांडे, मनीष जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, अंगद सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …