Breaking News

मऊ: व्यापारियों संग क्रिकेट मैच खेलकर वाणिज्य कर विभाग ने मनाया स्थापना दिवस

मऊ। वाणिज्य कर विभाग स्थापना दिवस पर वाणिज्य कर अधिकारी कर्मचारियों व व्यापारियों संघ सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में व्यापारियों की टीम ने वाणिज्य कर विभाग को 63 रनों के अंतर से पराजित किया। सद्भावना क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने कहाकि ऐसे सद्भावना मैच से आपस में प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का एक सशक्त माध्यम है। उसके साथ ही खेलकूद आपसी संबंधों को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी खिलाड़ियों को मेडल सम्मान से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि उपायुक्त राज्य कर रमेश कुमार यादव ने कहाकि स्थापना दिवस पर एक दूसरे के पूरक वाणिज्य कर विभाग व व्यापारियों संग ऐसे आयोजन कर आपसी रूप से मजबूत होते हैं। टॉस जीतकर वाणिज्य कर विभाग टीम के कप्तान उपायुक्त राज्यकर विकास सागर ने पहले फील्डिंग का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए व्यापार मंडल के तरफ से राहुल सिंह ने 24 गेदों में जबरदस्त 61 रन ठोक डालें। जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वही सर्वेश ने 35 गेंद में 25 रन व प्रशांत ने 22 गेंद में 20 रन मारे। इस प्रकार व्यापार मंडल निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 बना पाया। वही जवाब में उतरी वाणिज्य कर टीम द्वारा निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 65 रन बनाए गए। इस तरह व्यापार मंडल की टीम ने वाणिज्य कर विभाग को 63 रनों के अंतर से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच राहुल सिंह बने। अंपायर की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी व साधना कुमारी रही, स्कोरर की भूमिका में सुंदरम दुबे (वेदान्त क्रिकेट एकादमी) व कमेंटेटर की भूमिका में श्रीराम जायसवाल रहे। आयोजक मंडल द्वारा उपायुक्त रमेश कुमार यादव, उपायुक्त विकास सागर, सहायक आयुक्त नितिन श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त संजीव कुमार, प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी, दवा वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष शिवजी राय, महामंत्री टैक्स बार एसोसिएशन आलोक दुबे, अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन शब्बीर अहमद, दयाराम चौहान, शुभम कुमार सिंह इत्यादि का बैच लगाते हुए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के रूप में मनोज कुशवाहा, शुभम कुमार सिंह, अमित राय, लव कुश, सर्वेश यादव, सनोज कुमार, प्रशांत प्रजापति, नीरज मिश्रा, अश्वनी सिंह, त्रिपुरारी वर्मा, आदर्श अग्रवाल, रितेश सिंह, राहुल सिंह, रोहित पटेल, सोनू सिंह, दानिश खान, रेहान खान इत्यादि शामिल रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …