लखनऊ। यूपी की 10 सीटों की राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं की टूट के बाद अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि क्रॉस वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वोट देना उन पर निर्भर करता है। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए. क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी से गये उन कारवाई होगी. सपा के टूटने वाले विधायकों पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये नेता सरकार का सामना नहीं कर पाये. सरकार के खिलाफ वोट डालने साहस की बात है। सपा नेता अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए कि बीजेपी जीतने के लिये कोई भी हथकंडा अपनायेगी. राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी ने सबकुछ किया।