Breaking News

निर्वाचन आयोग के आदेश पर गाजीपुर के हर विधानसभा में उड़नदस्‍ता दल का हुआ गठन

गाजीपुर! भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुदेश में दिये गये निर्देश के क्रम में जिला स्तर पर विधानसभावार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित टीम गैरकानूनी निर्वाचन व्यय और आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर सतत् दृष्टि रखेगी। जब भी नकद, शराब एवं अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होगी उड़न दस्ता दल को तुरन्त उस स्थान पर पहुंचना होगा। उड़न दस्ता दल ई0एस0एम0एस0 सीजर एप से माध्यम से एवं ख-8 एवं ख-9 पर सूचना प्रेषित करेंगे तथा व्यक्तियों और गवाहों से साक्ष्य एकत्रित कर उनके बयान रिकार्ड करेंगे तथा इसकी रिपोर्ट की सूचना रिटर्निग आफिसर, पुलिस अधीक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक को भी सूचित करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …