Breaking News

यूपी पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का है आज अंतिम दिन, छात्र-छात्राएं शीघ्र कराएं रजिस्ट्रेशन

लखनऊ। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज, यानी 29 फरवरी अंतिम तिथि है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे देरी न करते हुए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जीकप एडमिट कार्ड 10 मार्च को उपलब्ध होगा। परीक्षा 16 से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है, लिहाजा बिना देरी किए अभी फॉर्म भरकर जमा कर दें। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा कुल 02 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। छात्रों को समय सीमा के भीतर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न या बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जाएगा। सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को प्रति आवेदन 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित है। जेईईसीयूपी फॉर्म 2024 भरते समय, आवेदकों को रंगीन फोटो की स्कैन की गई छवि अपलोड करनी होगी, जिस पर नाम और फोटो की तारीख छपी होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षर की छवि, कक्षा 10 की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आरक्षित श्रेणी वालों को अपना जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई, 2010 तक 14 वर्ष होनी चाहिए। जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयुसीमा नहीं है।

JEECUP 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार इन चरणों पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट admissions.nic.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड पर जेईईसीयूपी 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण पूरा करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …