गाजीपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र०. लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, गाजीपुर के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद में Eat Right Creativity Challenge Phase- 4 के अन्तर्गत Walkathaon का आयोजन आज दिनांक 29.02.2024 को समय 1000 बजे पूर्वान्ह में डॉ० दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी वि०/रा०) गाजीपुर के द्वारा राइफल क्लब गाजीपुर के प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्तWalkathaon राइफल कमय से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से होते हुए। शास्त्री नगर चौराहे से जिलाधिकारी आवास होते हुए इस कॉलेज पीरनगर से सिंचाई विभाग चौराहा कचहरी रोड अफीम फैक्ट्री से उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर के प्रांगण के पूर्ण हुई।Walkathaon में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, गाजीपुर विभाग द्वाराEatRight Creativity Challenge&Phase&4 से सम्बन्धित फ्लेक्स बैनर हैण्डी का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गयी जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर के विद्यार्थियों एवं शिक्षको तथा जनपद के गणमान्य नागरिकों एवं ड्रग एसोसिएशन गाजीपुर तथा जिला उद्योग एवं खाद्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा म्ंज त्पहीज से सम्बन्धित नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया गया।Walkathaon में निम्न नारे लगाये गये 1- सुरक्षित आहार स्वस्थ्य जीवन का आधार, उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाये नाली में, श्री अन्न/मिलेट्स खाये, स्वस्थ्य जीवन अपनाये, आज से थोड़ा नमक, तेल, चीनी कम+F(फोर्टिफाइड) युक्त भोजन अपनायें, जीवन को स्वस्थ्य बनाये, छपे अखबार पर खाद्य पदार्थों को न परोसे, मौसमी फल खायेगें रोगों को भगायेगें, प्लास्टिक को हटायेंगे जीवन को बचायेंगे,उपरोक्तWalkathaon का नेतृत्व डॉ० दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजीपुर एवं रमेश चन्द्र पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्. गाजीपुर द्वारा किया गया, जिसमें आर०पी० सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अवधेश कुमार समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रवि प्रसाद जायसवाल कनिष्ठ सहायक श्री नबीउल्लाह खाद्य सहायक विनय कुमार वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर शिवकुमार पटेल तथा ड्रग एसोसिएशन के नागमणि मिश्रा, राकेश त्रिपाठी एवं अन्य सदस्यगण, जिला उद्योग एवं खाद्य व्यापार मण्डल विजय शंकर वर्मा, अबुफकार गुड्डू केशरी, निर्गुणदास केशरी, जितेन्द्र गुप्ता मुहम्मदाबाद एवं अन्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वरिष्ठ निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं आरक्षियों द्वारा Walkathaon में सम्मिलित विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं देखभाल की गयी।