Breaking News

गाजीपुर: ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के फसल को बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु

गाजीपुर। नन्दगंज बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को छुट्टा पशुओं से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। नंदगंज बाजार तथा गांवों में घुमते दर्जनों आवारा पशु राहगीरों व किसानों के लिये सिरदर्द बने हुए हैं। किसान अपने खेतों में बोई गयी फसलों को छुट्टा आवारा पशुओं से बर्बादी से बचाने के लिए दिन रात अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। इस सीजन में बोई गई फसलों को इन छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं। ‌छुट्टा पशु किसानों के खेतों में बोई गई फसलों के पौधों को कुछ खाकर और कुछ कुचल कर काफी नुकसान कर रहे हैं। फसल की बोआई में लगी महंगी लागत और मेहनत को नष्ट होते देखकर किसान चिंतित है। झुण्ड के झुण्ड आवारा पशु ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ पूरे नंदगंज बाजार में घूम रहे हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक स्तर पर बनाये गये गोशाला कर्मचारियों की उदासीनता के चलते ऐसा हो रहा है वह उसे पकड़ कर गौशाला में ले जाने में रुचि नहीं ले रहे है। जिलाधिकारी महोदय ने अभी कुछ दिन पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश देने  के बावजूद भी आवारा पशुओं को कर्मचारी पकड़कर गोशाला नहीं भेज रहें हैं। विगत दिनों नंदगंज थाना गेट पर आवारा पशुओं के झुण्ड खड़ा देखकर राहगीर भी खड़े होकर देखने लगें और कहने लगे कि पशुओं के झुण्ड को पुलिस प्रशासन भी देख लें। इसी प्रकार दर्जनों छुट्टा आवारा पशु झुण्ड के झुंड में किसानों के खेतों में भी घूमते रहते हैं। जिससे खेतों में बोई गयी फसलों की काफी क्षति हो रही है। बाजार तथा क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बाजार निवासी तथा किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़वा कर निर्धारित गोशाला में भेजने की मांग की है।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …