Breaking News

घोसी लोकसभा सीट से अरविंद राजभर हो सकते है एनडीए के प्रत्याशी

मऊ। घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा और भाजपा गठबंधन एनडीए के प्रत्‍याशी अरविंद राजभर हो सकते हैं। भाजपा ने एनडीए के सदस्‍य दलों में सीटों का बंटवारा कर दिया है। शनिवार को भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की, जिसमे घोसी, गाजीपुर, बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्‍याशियों का नाम नही है। जिसमे घोसी और गाजीपुर लोकसभा में भाजपा का प्रत्‍याशी 2019 के चुनाव में पराजित हो गया था। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा ने शायद यह सीटें अपने मित्र दलों को दे दिया है। घोसी लोकसभा में अति पिछड़ा समाज के मतदाता बहुसंख्‍यक मतदाता है। जो सवर्ण मतदाताओं के साथ मिलकर एमवाई फैक्‍टर को तोड़ सकते हैं। इसीलिए एनडीए के थिंकटैंक ने अति पिछड़े समाज पर दांव लगाया है। इस संदर्भ में सुभासपा महासचिव अरुन राजभर ने कहा कि छड़ी लेकर दलित, शोषित और वंचितों की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचा कर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाया जायेगा इसके लिए आवश्यक है कि आने वाले घोसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी विजयी हो। भारत की संसद में घोसी से एनडीए का छड़ी वाला झंडा फरेगा तो विकास का नया प्रकाश दिखाई देगा। अरुन राजभर ने बताया कि शीघ्र ही संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …