Breaking News

आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी के संभावित जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार जिले पर दौरा करने पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर 3.22 बजे बजे मंदुरी एयरपोर्ट पर उतरा। पार्टी के पदाधिकारियों ने हेलीपैड पर पहुंच पुष्पगुच्छ देकर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह मंदुरी एयरपोर्ट पर होने वाली पीएम के संभावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किए। हालांकि, इस दौरान मीडिया को अंदर जाने पर रोक लगी थी। वहीं, अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी आठ मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय संग कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण आठ मार्च को होगा। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ हवाई अड्डे से ही प्रदेश के पांचों नए हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे। हालांकि, उक्त कार्यक्रम दो मार्च को होने की संभावना थी, लेकिन लोकार्पण सप्ताह भर आगे खिसक गया है। यानी अब आठ मार्च को हो सकता है। संभावना है कि मंदुरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा भी होगी। जिसे लेकर कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले स्टेज के लिए भूमि की मापी भी करते नजर आए। सीएम भी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सबसे पहले पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि मंदुरी एयरपोर्ट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण होगा। सीएम कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …