लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए कल यानी मंगलवार, 5 मार्च का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. सूत्रों के अनुसार योगी सरकार के मंत्रीपरिषद् की बैठक कल होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात के सरकारी आवास, 5 कालीदास पर होगी. बैठक सुबह 11 बजे होने के आसार हैं. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि मंगलवार को राजभवन में शपथग्रहण होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की थी. इसके बाद ही कयासों का दौर शुरू हो गया था कि जल्द ही राज्य में काबीना विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि योगी सरकार में राष्ट्रीय लोकदल से दो, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से 1 और 2-3 नए नाम भारतीय जनता पार्टी से हो सकते हैं। उधर, शुक्रवार को जब काबीना विस्तार की अटकलें लगनी शुरू हुईं तब SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. पिछली बार आचार संहिता लगने से पहले दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में दोनों जगह मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, उस आधार पर हम लोग कहते हैं कि इस बार भी आचार संहिता लगने से पहले विस्तार हो सकता है। दावा है कि आरएलडी से राजपाल बालियान (आरएलडी), सुभासपा से ओपी राजभर (एसबीएसपी), बीजेपी से दारा सिंह चौहान बतौर कैबिनेटमंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं राज्य मंत्री के तौर पर भाजपा से आकाश सक्सेनाऔर रालोद से प्रदीप चौधरी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।