Breaking News

गाजीपुर: डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी बाराचवर के छात्र-छात्राओं ने किया श्री रामलला के दर्शन

गाजीपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी बाराचवर गाजीपुर के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्री राम लला के भव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 मार्च 2024 को महाविद्यालय के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आरक्षित बस के द्वारा अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्री राम लला का भव्य दर्शन किया। उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह  जिले का प्रथम ऐसा महाविद्यालय है जो अपने छात्र-छात्राओं को प्रभु श्री राम लला का भव्य दर्शन कराया। प्रभु श्री राम लला के भव्य दर्शन का कार्यक्रम एवं रूप रेखा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी डॉ  आनंद सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिनके कारण अयोध्या धाम के हनुमत निवास के आचार्य पूज्य श्री मैथिली शरण नंदिनी जी के सानिध्य में भव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हीं के  द्वारा सभी श्रद्धालु छात्र-छात्राओं को हनुमत निवास में ही दिव्य एवं भव्य भोजन (महाप्रसाद) की व्यवस्था की गई। जिसके लिए महाविद्यालय परिवार उनके श्री चरणों में हृदय से आभारी है। महाविद्यालय की बस अयोध्या धाम पहुंचकर सर्वप्रथम श्री लक्ष्मण किला में रुकी वहां से सभी छात्र-छात्राएं हनुमत निवास में पहुंचे और आचार्य रणधीर दास के निर्देशन में प्रोटोकॉल के तहत श्री राम लला का दर्शन किया। सभी छात्र-छात्राएं इस गौरवशाली, अद्भुत एवं भव्य दर्शन से अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे थे और अपनी सनातन संस्कृति पर गर्व महसूस कर रहे थे। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने प्रभु श्री राम लला के भव्य दर्शन के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यक्रम के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रभु श्री राम लला का भव्य दर्शन कराया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार के प्रति शुभकामनाएं दी। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने ऐसे पुनीत एवं भव्य कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं सहयोग देने के लिए प्रबंध समिति एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभु श्री राम सभी श्रद्धालु भक्तगणों पर अपना आशीर्वाद एवं कृपा बनाए रखें। इस पुनीत कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह भूगोल विभाग के प्राध्यापक यशपाल सिंह विश्वकर्मा प्रसाद राजेश सिंह जंगली प्रसाद पटेल सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय कृष्णानंद उपाध्यक्ष दिनेश सिंह माया चौहान अरविंद संतोष का सराहनीय सहयोग रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …