गाजीपुर। पूण्य भूमि में पर्यटन का विकास आस्था एवं संस्कृति का सम्मान के अन्तर्गत 2800 करोड़ की 650 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ से वर्चवल (लाईव) के माध्यम से से उत्तर प्रदेश को सौगात दी है तथा विभिन्न परियोजनाओं एवं योजनाओं से जुड़े प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लागातार लोगो को खुशिया दे रहे है जो बहुत ही प्रसंस्नीय कार्य होता रहा है। लोगो में उत्साह एवं जोश को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने आगे भी इसी तरह अधूरे परियोजनाओं को एक नये रूप में आगाज देने की तैयारिया कर रहे है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में रायफल क्लब सभागार में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा सुनिल सिंह एवं एमएलसी विशाल सिंह चचल के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं जिला पर्यटन अधिकारी दिब्या तिवारी के साथ पार्टी के कार्यकतागंण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण को देखा एवं उनके उदबोधन को सुना। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं उपस्थितगंण को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । जनपद गाजीपुर में ग्राम सभा सिधौना पोस्ट रामपुर में गोमतीनदी स्थित महान सन्त पवहारी बाबा हाथो स्थापित प्राचीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर एवं तालाब का सौन्दर्यीकरण, आदर्श रामलीला समिति सरतामगंज बाजार ब्लाक भदौरा में शेड का निर्माण, विधानसभा मुहम्मदाबाद में सोमेश्वर महादेव मन्दिर बड़ा महादेवा बैजलपुर का प्रर्यटन विकास, विधानसभा जमानियॉ में राम जानकी मंदिर बरूईन का पर्यटन विकास, विधानसभा सैदपुर के अन्तर्गत औड़िहार में स्थित बराहधाम का पर्यटन विकास कार्य 05 पौराणिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्र के विकास से जनपद की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, धार्मिक और पौराणिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा।