गाज़ीपुर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गोपीनाथ पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। एसडीएम कासिमाबाद व तहसीलदार कासिमाबाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी की देखरेख में छात्रों ने देवली, सलामतपुर ,सनेहुआ आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में छात्र, छात्राएं मतदाता जागरूकता बैनर व तख्ती लिए तथा लोगों को मतदान करने हेतु जागरुकता स्लोगन व नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम कासिमाबाद ने मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। सभी बच्चे अपने घर और पड़ोस के लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए जागरूक करे। इससे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। युवा व महिला मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। तथा जो पुरुष या परिवार रोज़गार व शिक्षा के सिलसिले से दूसरे शहरों में गयें है उन्हें भी लोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए घर बुलाये और मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर भेजकर मतदान कराये। उन्होंने कहा है कि वोट प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। तहसीलदार कासिमाबाद ने छात्रों को वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इसके माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं यदि 18 वर्ष से ऊपर किसी का नाम सूची में नहीं है तो तुरन्त इसी ऐप के माध्यम से फार्म 6 भरकर आवेदन करें। जिससे लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें। इस अवसर पर गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी, ग्राम प्रधान श्रीकांत उर्फ हीरा मणि चौहान, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ गिरीश चंद्र, रणजीत यादव, चन्द्रकेश दूबे, मुनव्वर अली, अंकित राय, सौरभ वर्मा, सईदुज़्ज़फर, जगदम्बा चौबे सहित गोपीनाथ पीजी कालेज के एनएसएस के छात्र छात्राएं व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।